दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संचार सेमिनार में भाग लेंगे व्योमकेश
भोपाल . माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से संचार शोध विभाग के एम. फिल मीडिया स्टडी के शोधार्थी व्योमकेश पाण्डेय का चयन चेन्नई में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में चयन किया गया है. यह दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संचार सेमिनार में शोध से जुड़े विशेषज्ञ जो में शोध की बारीकियों और विज्ञान में संचार का किस प्रकार से प्रयोग हो रहा है इस पर मंथन करेंगे. बताया गया की वर्तमान समय में जो भी शोध हो रहे है वह समाज के लिए इनकी संख्या बहुत कम है. इतना ही नही जो शोध हो भी रहे है वह समाज मूलक है पर इनकी संख्या कम है. शोध के क्षेत्र में आज बहुत काम करने की जरुरत है इस पर शिक्षण संस्थान और शोध केंद्र की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जायें और सरकार को भी इनका समर्थन करना चाहिए.
विश्वविद्यालय के शोध विभाग के छात्र ललितांक जैन, आकांशा माहेश्वरी, दीक्षिता अरोरा, साक्षी, स्वेता भारद्वाज भी इस सेमिनार का हिस्सा लेने के लिए जा रहे है जो इनकी बारीकियों को जानकर समाज मूलक शोध की रूपरेखा रखेंगे. समाज में तरह तरह की जो बुराइयाँ है उसको विज्ञान किस तरह से उनकी चुनौतियों को जड़ से समाप्त करने में लगा है और उस पर नये प्रयोग किये जा रहे है इस सेमिनार से एसी बातें निकल कर समाज के सामने आएँगी जो यहाँ की बुराइयां है उनको समाप्त किया जाएगा. देश के सामने जो आज भ्रूण हत्या, स्वास्थ्य संचार या जनजाति पर इसका कितना असर है इन सब पर मंथन किया जायेगा.