

लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आगमन होगा। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उनकी अगुवाई करेंगे। एयरपोर्ट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्मार्ट सिटी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सायं 4 बजे अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में रविन्द्रालय चारबाग में रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत गृहमंत्री सीधे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।



