लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री एंव सांसद राजनाथ सिंह रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं विधानसभा स्तर पर आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री शनिवार को दोपहर 1ः35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे, वहां से सीधे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग जायेंगे तथा सायं 5 बजे पश्चिम विधानसभा, सेंट जोजफ स्कूल राजाजीपुरम में होली मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे एवं सायं 6ः20 बजे ब्राहम्ण समाज द्वारा होली मिलन समारोह में अवस्थी लॉन कृष्णानगर कानपुर रोड जायेंगे।
वहीँ 18 मार्च को दोपहर 12 बजे कैण्ट विधानसभा के सेंट्रल पार्क समर बिहार नि. मानक नगर स्टेशन में होली मिलन समारोह एवं 1ः15 बजे नेशनल अलांयस फॉर स्वच्छ भारत एवं संहयोगी संस्थायें द्वारा आयोजित गोष्ठी ‘विकास के स्थायित्व में स्वंयसेवी संस्थाओं की भागीदारी’ कार्यक्रम में विश्वेशैरया हाल निकट राजभवन में सम्मिलित एवं सायं 4 बजे लखनऊ के रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास कार्यक्रम नार्दन रेलवे स्टेडियम चारबाग में हिस्सा लेंगे तथा सायं 5ः30 बजे गृहमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।