लखनऊ : नवाबों की नगरी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भले ही अब नवाब न रहे हो पर नवाबो के शौक आज भी इस अवध नगरी में पाए जाते हैं। लेकिन कभी-कभी ये नवाबी शौक भारी भी पड़ जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में थाना ठाकुरगंज में एक पति को एक साथ दो-दो पत्नियां रखना उस समय भारी पड़ गया। जब पहली पत्नी की शिकायत पर पति को हवालात की हवा खानी पड़ गयी। न्यू हैदरगंज निवासी सलमान जो कि पेशे से टैक्सी ड्राइवर है उसकी पहली शादी 2015 में उसकी पहली पत्नी से हुई थी जिससे उसे एक बेटी हुई थी। अपनी पत्नी और बेटी के साथ सलमान रहता था।
टैक्सी चला कर किसी तरह से वह अपने परिवार के साथ ज़िन्दगी गुज़र बसर कर रहा था।
अचानक 2017 में बिना अपनी पहली बीवी को बताए सलमान ने दूसरी शादी कर ली और उसके साथ दूसरी जगह किराये के मकान में रहने लगा। जब इस बात की जानकारी सलमान की पहली पत्नी को हुई। तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। बात मारपीट तक पहुँच गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस सभी को लेकर थाने आ गयी। थाने पर भी दोनो पत्नियां देर तक झगड़ा करती रही। जिसके बाद सलमान की पहली पत्नी ने थाना ठाकुरगंज पर अपने पति के ख़िलाफ़ तहरीर दे दी। जिसके बाद पुलिस ने सलमान को अपनी हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।