दो पार्ट में आएगी फिल्म ‘चट्टान’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/IMG-20190804-WA0163.jpg)
मुम्बई : पिछले दिनों मुंबई में हिंदी फिल्म चट्टान का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म के लेखक, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी ने बताया कि फिल्म की कहानी 90 के दशक की है इसलिए इसमें उसी दौर के लुक को दर्शाया गया है। एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की इस स्टोरी में एक्शन के साथ इमोशन भी है।
दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म दो पार्ट्स में बनाई गई है। चट्टान पहला पार्ट है जो इस वर्ष रिलीज़ की जाएगी जबकि इसका सेकंड पार्ट चट्टान 2 अगले साल प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म की निर्मात्री हैं रजनिका गांगुली। जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। चट्टान के गीतकार और संगीतकार सुदीप डी. मुखर्जी हैं। कुमार शानू ने भी इसमें गीत गाए हैं। फिल्म में कुल 5 गीत हैं। एक टाइटल गीत कुछ रोमांटिक गीत और आइटम नंबर भी हैं।