उत्तराखंडराज्य

दो पेंशन के हैं पात्र तो अब मिलेगा एक्सट्रा……..

pension_1457141382समाज कल्याण विभाग की दो-तीन पेंशन की एक साथ पात्रता रखने वाले लाभार्थी को अब अतिरिक्त पैसा मिलेगा। अभी तक लाभार्थी को एक ही पेंशन का लाभ मिलता है, वह चाहे दो या तीन पेंशन लेने की पात्रता रखता हो।
 

दो-तीन पेंशन की अर्हता रखने वाले लाभार्थियों को अतिरिक्त लाभ देने के लिए शासन नई एकीकृत पेंशन प्रणाली तैयार कर रहा है।

प्रदेश में ऐसे 20 हजार से अधिक लाभार्थी हैं जो दो पेंशन पाने की शर्तें पूरी कर रहे हैं, यानी वह दिव्यांग भी हैं और वृद्ध भी। कुछ महिला लाभार्थी विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था तीनों पेंशन की शर्तें पूरी कर रही हैं, लेकिन उन्हें एक ही पेंशन का लाभ 800 रुपये महीने मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश के बाद इस स्थिति को सुधारने के लिए शासन अब एकीकृत पेंशन प्रणाली तैयार करने में जुट गया है।

Related Articles

Back to top button