दो बसों के पलटने से 8 लोगों की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/bus-accident.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बीकानेर: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में दो बसों के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए सभी लोग और 22 घायल संगरिया से राववाला (कोलायत तहसील जिला बीकानेर) जा रही बस में सवार थे। यह घटना करीब सुबह 10:30 बजे हुई। देखते ही देखते सड़क किनारे लाशों के ढेर लग गए। जानकारी मुताबिक रावला की तरफ से आ रही एक निजी बस सुबह साढ़े दस बजे धांधड़ा गांव के पास एक मोड़ पर अचानक सामने आई दूसरी बस को बचाने के प्रयास में पलट गई। इसी प्रकार सामने वाली बस भी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई । इस हादसे में सोहन लाल (55) हंसराज (28) गणेशाराम (60) बन्ना (25) श्रवण कुमार (19) कृष्ण कुमार (30) और पप्पूराम (28) की मौत हो गई। घायलों को घड़साना के सरकारी अस्पताल भेजा गया। एक घायल ने बताया कि दोनों बसों में क्षमता से अधिक सवारियां थी। दोनों ही बसों की छतों पर भी लोग बैठे थे। जिससे अचानक मोडऩे से दोनों बसें पलट गईं।