राष्ट्रीयव्यापार

दो महीनों में 7 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े पेट्रोल के दाम, 4 रुपये हुआ डीजल में इजाफा

पिछले 2 महीने में पेट्रोल के दामों में 7 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। 1 जुलाई से लेकर के 7 सितंबर के बीच तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में भी 4.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। 16 जून से तेल कंपनियों ने पूरे देश में पेट्रोल-डीजल का रोजाना प्राइस चेंज करने की घोषणा की थी।
दो महीनों में 7 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े पेट्रोल के दाम, 4 रुपये हुआ डीजल में इजाफाएक हफ्ते के भीतर पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी कमी हुई है। 16 जून से लेकर के 23 जून के बीच पेट्रोल की कीमतों में 2.68 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई और डीजल की कीमतों में 2.09 रुपये की कमी आयी थी। 

तेल कंपनियां पिछले कुछ समय से चुपचाप ग्राहकों की जेब पर वार कर रही हैं और पेट्रोल डीजल के दाम पिछले दो महीने में सात रुपये तक बढ़ा दिए हैं। खास बात ये है कि पहले जहां तेल के दाम दो-तीन रुपये बढ़ने पर हल्ला मच जाता था वहीं तेल कंपनियों के इस कारनामे पर किसी को कानो कान खबर नहीं हुई। 

पिछले एक महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 14 फीसदी का इजाफा कर दिया है। केंद्र सरकार के रोज तेल कीमतों में बदलाव को हरी झंडी देने के निर्णय के बाद तेल कंपनियां चुपचाप कीमतों में वृद्धि करने में लगी हैं।

इतने बढ़े पेट्रोल के दाम

शहर 1 जुलाई 1 अगस्त 7 सितंबर
दिल्ली 63.09 65.04 69.80
मुंबई 74.30 74.56 78.92
कोलकाता 66.14 68.56 72.55
चेन्नई 65.46 67.71 72.34
लखनऊ 66.53 68.63 72.03
चंडीगढ़ 63.26 65.54 69.94
देहरादून 67.93 69.69 73.14
शिमला 64.00 66.09 70.47
जयपुर 65.77 67.93 72.43

तेल की कीमतों में ऐसे हुआ इजाफा

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 15 अगस्त को 68 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए थे, जो कि 25 जून को 63.71 रुपये प्रति लीटर था। इस हिसाब से अकेले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। 

वहीं अगर डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 25 जून को 53.61 रुपये प्रति लीटर था, जो कि बढ़कर के 15 अगस्त को 57.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस हिसाब से इसमें करीब चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। 

 
 

Related Articles

Back to top button