उत्तर प्रदेशराज्य

दो मार्च से हड़ताल पर जाएंगे 24 हजार इंजीनियर

uk-strike-56b248e9cfacc_exlदस्तक टाइम्स एजेंसी/यूपी डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने ग्रेड वेतन 4800 रुपये देने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल का बिगुल बजा दिया है।

प्रदेश भर के 24 हजार जूनियर इंजीनियर (जेई) एक मार्च की आधी रात के बाद हड़ताल पर चले जाएंगे। इस हड़ताल के सात दिन बाद विद्युत विभाग के जेई आंदोलन में कूदेंगे।

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसके पांडेय एवं जेई संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने हड़ताल की घोषणा की।

लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई, विकास प्राधिकरण, ग्रामीण अभियंत्रण, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, समाज कल्याण, लघु सिंचाई, पंचायती राज सहित सभी विभागों के जेई कामकाज ठप करेंगे।

हड़ताली जेई सिंचाई भवन या निर्माण भवन के समक्ष एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आवश्यक सेवाओं को देखते हुए विद्युत विभाग के 5500 जूनियर इंजीनियर इस हड़ताल से सात दिन तक अलग रहेंगे।

सरकार ने इसके बाद भी ग्रेड वेतन 4800 रुपये नहीं दिया तो ये जेई भी हड़ताल पर चले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button