राष्ट्रीय

‘दो साल में झारखंड के हर घर में होगी बिजली’

ips-prabhatजमशेदपुर. झारखंड के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटे उर्जा विभाग ने इस साल के अंत तक सभी गांवों को विद्युतीकरण करने का लक्ष्य बनाया है. शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्जा विभाग के काम काज की जानकारी दी गई.

सभी पोस्ट ऑफिस में जमा हो सकेंगे बिल

विभाग के प्रधान सचिव एस के जी रहाटे, एमडी वितरण राहुल पुरवार, ट्रांसमिशन एमडी अमित कुमार समेत कई अधिकारियों ने विभागीय कामकाज के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी.

विभागीय अधिकारियों ने न केवल अपने विभाग की उपलब्धियों का बखान किया, बल्कि आने वाले दो वर्षों में हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कही.

इसके अलावा बिजली बिल जमा करने को लेकर हो रही परेशानी को दूर करते हुए विभाग ने राज्यभर के सभी पोस्ट ऑफिस और प्रज्ञा केन्द्रों में बिल जमा कराने की सुविधा शुरु होने की बात कही है.

राहुल पुरवार ने कहा कि करीब 250 पोस्ट ऑफिस और 40 प्रतिशत प्रज्ञा केंद्रों में यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई हैं. शेष में भी जल्द ही शुरू होंगी.

30 शहरों में रियायती दरों पर उपलब्ध कराए गए एलईडी बल्ब

सोलर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए रिम्स समेत करीब एक सौ सरकारी विभागों को सोलर उर्जा युक्त करने का जरेडा ने निर्णय लिया है.वहीं हर प्रज्ञा केन्द्रों में एक केवी का सोलर प्लांट लगाने का निर्णय किया गया है.

बिजली की खपत कम करने के लिए एलईडी बल्ब के इस्तेमाल पर जोर देते हुए उर्जा विभाग ने राज्यभर के 30 शहरों को चिंहिंत करते हुए रियायती दर पर एलईडी बल्ब को मुहैया कराने की बात कही है.

 

Related Articles

Back to top button