दौसा में ‘छिपकली’ वाला दूध पीने से 10 लोग बीमार
दौसा. राजस्थान दौसा के सिकराय उपखण्ड के छौंकरवाड़ा गांव में एक ही परिवार के 10 लोग विषाक्त दूध पीने से बीमार हो गए.
दौसा के सिकराय उपखण्ड के छौंकरवाड़ा गांव में एक ही परिवार के 10 लोग विषाक्त दूध पीने से बीमार हो गए. दरअसल सोमवार सुबह परिवार में सभी लोगों ने दूध पीया था. जिसके बाद परिवार के सभी लोगों को तेज सिरदर्द और उल्टी होने लगी. आसपास के लोगों ने परिवार के सभी लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. किसी को पता ही नही चला की आखिर एक साथ सभी को हुआ क्या है.
पूछताछ में परिवार के सभी सदस्यों ने दूध पीने की बात स्वीकार की. इसके बाद दूध की जांच की गई. जब दूध को अन्य बर्तन में डालकर देखा गया तो उसमे से एक मरी हुई छिपकली निकली. बताया जा रहा है कि संभवतया दूध को गर्म करते समय उसमे यह छिपकली गिर गई होगी. इसी दूध के सेवन से परिवार के सभी लोगों बीमार पड़ गए. फिलहाल परिवार के सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.