द्वेषवश योजनाओं पर अवरोध खड़ा करने से कुछ नहीं मिलने वालाः अखिलेश यादव
लंखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राग द्वेष के चलते पिछली सरकार के समय की योजनाओं में अवरोध खड़ा करने से समय की बर्बादी के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। उत्तर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए नीयत और प्रतिबद्धता पहली शर्त है। उन्होने कहा कि सूबे की सरकार समाजवादी सरकार के रोडमैप को ही अपना कर तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकती है। श्री यादव ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब माल वाहक जहाज उतारने की तैयारी है। इसके पूर्व जब इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ था तो लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक आफ का भी सफल परीक्षण हुआ था। समाजवादी सरकार ने 302 किलोमीटर लम्बी इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो सालों के अंदर ही कर लिया था। इसमें सड़क की मजबूती और गुणवत्ता दोनों प्रमाणित है।
उन्होने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाएं थी। इनसे जहां यातायात में सुगमता होती तथा समय बचता वहीं किसान उत्पादकों को अपना माल मुख्य बाजार तक लाने की सुविधा भी है। इसीलिए एक्सप्रेस-वे के किनारे कृषि उत्पादन मंडियों की स्थापना की व्यवस्था है। किसानों की मदद के लिए आलू, गेंहू, फल और सब्जियों तथा दूध की मंडी भी स्थापित होनी है। इस व्यवस्था से गरीब एवं बेरोजगारी भी दूर करने में मदद मिलती है। श्री यादव ने कहा कि उनका मानना है कि कृषि अर्थव्यवस्था के साथ अवस्थापना सुविधाओं का भी विस्तार आवश्यक हैं। इसीलिए जहां एक ओर मुख्यालय से जोड़ने के लिए चार लेन सड़को के निर्माण पर जोर दिया गया वहीं बिजली आपूर्ति की उपलब्धता तथा उद्योगों की स्थापना पर भी बल दिया गया था।