द. अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनी श्रीलंका
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/555_1550921939_618x347-1.jpeg)
Sri Lanka historic win in South Africa: ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया. श्रीलंका इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है.
श्रीलंका ने शनिवार को तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 45.2 ओवर में हासिल करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. मेंडिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी मेहमान टीम ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले कुशल पेरेरा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए.