‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर, कांग्रेस-मनमोहन मौन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बनी फिल्म पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस जहां बचाव की मुद्रा में आ गई है। वहीं भाजपा फिल्म को अपनी शुभकामनाएं दे रही है। यहां तक कि भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह फिल्म से संबंधित कोई टिप्पणी न करें।
इस फिल्म पर जब मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। दरअसल, पूर्व पीएम कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस पर शामिल होने के लिए 24 अकबर रोड पहुंचे थे। यहां उनसे एएनआई के संवाददाता ने पूछा कि सर आपके ऊपर जो फिल्म बनी है उसपर आपका क्या कहना है। इसके जवाब में सिंह कोई टिप्पणी नहीं बोलते हुए वहां से चले गए।
वहीं फिल्म का ट्रेलर भाजपा के हैंडल द्वारा ट्वीट किए जाने पर कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने कहा, ‘यह भाजपा का खेल है। उन्हें मालूम है कि पांच साल खत्म होने वाले हैं और उनके पास लोगों को दिखाने के लिए कुछ नहीं है। इसी वजह से वह इस तरह की रणनीति को अपनाकर लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।’
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर को भाजपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने पर कहा, ‘क्या हम फिल्म को अपनी शुभकामनाएं नहीं दे सकते हैं? कांग्रेस के पास पूरी आजादी है, वह अब इस आजादी पर अब सवाल क्यों उठा रही है?’
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा, ‘जितना ज्यादा वह (कांग्रेस) विरोध करेंगे, इससे फिल्म को उतनी ही पब्लिसिटी मिलेगी। फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी तब से अब तक कोई प्रदर्शन नहीं हुआ था जबकि फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है।’
ट्रेलर लांच के मौके पर मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने बताया था कि मनमोहन सिंह का किरदार निभाना बेहद मुश्किल रहा। खासतौर पर उनकी आवाज। इसके लिए अनुपम खेर ने लगभग 100 घंटे की पूर्व पीएम की फुटेज देखी। उन्होंने कहा कि रोल मिलने के बाद 6 से 7 महीने का वक्त उन्होंने हामी भरने के लिए लिया।
खेर ने बताया कि यह फिल्म मिलने पर मेरा पहला रिएक्शन था कि मैं ये फिल्म नहीं करूंगा। फिल्म में खेर ने सिंह के लुक से लेकर उनकी दबी आवाज को भी कॉपी किया है। ये फिल्म चुनाव के ठीक पहले आ रही है, इस वजह से इसकी काफी चर्चा है। ट्रेलर से साफ जाहिर है कि फिल्म में कांग्रेस के भीतर की राजनीति, सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है।