मनोरंजन

‘द कपिल शर्मा शो’ को सता रहा कोरोना वायरस का डर, कैंसिल करनी पड़ी शूटिंग

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। हर इंडस्ट्री पर इस वायरस का असर देखा जा सकता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी इस वायरस का प्रभाव दिखने लगा है। कई फिल्मों की शूटिंग टाल दी गई है। कई फिल्मों की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन कर दी गई है। अब इस खतरनाक वायरस ने द कपिल शर्मा शो को अपने चपेट में लिया है। खबरों की मानें तो कपिल के शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है।

बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो का एक एपिसोड 18 मार्च को शूट किया जाना था, लेकिन अब शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। स्टारकास्ट से लेकर क्रू मेंबर्स तक को घर पर रहने के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बात की पुष्टि चंदन प्रभाकर ने की है। जब चंदन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, हमें बुधवार को एक एपिसोड शूट करना था, लेकिन हमें अगली सूचना तक शूट के कैंसिल किए जाने की बात कही गई है।’

बता दें कि हाल ही में पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने ट्विटर पर बताया था कि उन्हें फिल्मसिटी में सेट पर शूटिंग करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने अपनी तकलीफ साझा करते हुए लिखा, ‘सर, हमें इस सर्कुलर के बारे में कोई स्पष्टता नहीं मिल रही है। अचानक फिल्मसिटी हमें शूट नहीं करने दे रही है। हम सेट पर स्वच्छता बनाए रखने, छोटी यूनिट के साथ काम करने जैसे सभी दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं। सर, कृपया कल तक अनुमति दें।’

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, सर प्लीज हमें आप अपने सर्कुलर के बारे में गाइड करिए। क्या फिल्मसिटी की सारी शूटिंग बंद हो गई हैं? MIDC, फैक्ट्रीज, सरकारी ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस आज से बंद हैं? हम सरकार द्वारा जारी किए गए सारे दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। क्या हम कम यूनिट के साथ काम कर सकते है। गौरतलब है कि FWICE के आदेश के बाद सभी टीवी शोज की शूटिंग कैंसिल किए जाने के आदेश दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button