मनोरंजन
‘द कपिल शर्मा शो-2’ में बॉलीवुड का यह हिट खान होगा पहला गेस्ट

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं, जिसकी वजह एक नहीं बल्कि दो-दो हैं। पहली बात तो यह कि वह इस महीने (दिसंबर) की 12 तारीख को गर्लफ्रेंड गिन्नी संग सात लेने वाले हैं और दूसरी वह एक बार फिर अपनी तेज-तर्रार कॉमेडी से लोगों को हंसाते नजर आएंगे। जी हां, द कपिल शर्मा शो का सीजन 2 का प्रोमो पहले ही लांच हो चुका है और अब इसकी शूटिंग शूरू हो चुकी हैं जिसमें सलमान खान पहले गेस्ट बताए जा रहे हैं..
खबर है कि कपिल ने बुधवार से अपने नए शो की शूटिंग शुरू भी कर दी है और उनके पहले गेस्ट बॉलीवुड के टाइगर और दबंग खान यानी सलमान खान हैं। शो में एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ चंदन चाय वाले, कीकू शारदा, सुमोना गुदगुदाते दिखेंगे जिसकी आज से शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बार मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगे।

शो मेकर्स इस बार दर्शकों के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं। शायद ही आपको पता हो कि इस बार सलमान खान भी इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि शो का पहला सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था और दुनियाभर में इस शो को बहुत पसंद किया गया था।बता दें कि दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक के बाद शादी करने का अगला नंबर कॉमेडियन कपिल शर्मा का है । जी हां, कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और शादी का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा।
हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। कपिल ने बताया कि जब गिन्नी के घर शादी का प्रपोजल गया था तो उनके पापा ने रिजेक्ट कर दिया था । कपिल ने बताया- ‘मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर का नेशनल विनर था।’ ‘2005 में जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ता था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आई थी और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी। उस वक्त गिन्नी 19 साल की और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन में मैं गिन्नी से काफी इंप्रेस हुआ।’