मनोरंजन
‘धड़क’ देखने के बाद भाई अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानकर जाह्नवी को नहीं होगा यकीन
!['धड़क' देखने के बाद भाई अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानकर जाह्नवी को नहीं होगा यकीन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/jhanvi-poster_b_.jpg)
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ आज यानी 20 जुलाई को रिलीज हो गई । क्रिटिक्स ने फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं दिए हैं । कहा जा रहा है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी धीमा है । वहीं सेकेंड हाफ ठीक-ठाक और क्लाइमैक्स निराश करने वाला है ।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/jhanvi-poster_b_.jpg)
फिल्म देखने के बाद अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर बताया कि उनको फिल्म कैसी लगी । उन्होंने लिखा, ‘आज धड़क रिलीज हो रही है । शशांक
खैतान ने बेहद खूबसूरत लव स्टोरी बनाई है और ईशान-जाह्नवी ने बेहतरीन काम किया है।’
‘ईशान तुमने अपनी एक्टिंग और एनर्जी से दिल जीत लिया । वहीं जाह्नवी की एक्टिंग देख तो मेरी बोलती ही बंद हो गई । मुझे तुम दोनों पर बहुत गर्व है ।’ बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी अपने सौतेले भाई अर्जुन के बहुत करीब आ गईं ।
हर नाजुक मौकों पर अर्जुन, जाह्नवी के साथ नजर आते हैं । जाह्नवी ने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है कि अर्जुन भइया उनकी ताकत हैं । साथ ही यह भी कहा था कि फिल्म देखने के बाद अर्जुन बहुत खुश हुए थे ।