अद्धयात्म
धनतेरस आज, जानिए किस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: धनतेरस के साथ सोमवार से पांच दिनों के दीपोत्सव का आगाज होगा। दिनभर शहर के बाजारों में खरीदारी परवान पर रहेगी। शगुन के लिए लोग बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण, सिक्कों, कपड़ों, वाहनों, भूमि, मकान आदि की खरीद करेंगे। आगे पढ़िए, चौघड़िया के अनुसार क्या है खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त