शमिताभ’ और ’रांझना’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके दक्षिण के स्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने अदालत में मामला दर्ज किया था। उस केस में अब एक नया मोड़ आया है। धनुष ने डीएनए टेस्ट करवाने से मना कर दिया है। इस मामले में धनुष का कहना है कि किसी के भी दावा करने से मैं डीएनए टेस्ट नहीं करा सकता, ये मेरे प्राइवेसी का मामला है।
खुशखबरी : मोदी सरकार लाएगी अगले तीन साल में नौकरियों की बहार
योगी के इस फार्मूले से देश में सबसे ताकतवर हो जाएंगे यूपी के युवा…
गौरतलब है कि एक तमिल दंपति, आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए धनुष से 65,000 रुपए के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की थी। इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने धनुष का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था। बाद में कोर्ट को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि फिलहाल धनुष के कंधे पर कोई तिल नहीं है, लेकिन ऐसा संभव है कि इसे सर्जरी के सहारे मिटा दिया गया हो। इसी दंपति ने पिछले साल ये दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो घर से भाग गया था।