फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

धमकी के बीच आज हाजी अली दरगाह जाएगी भूमाता ब्रिगेड

haji_ali_3_28_04_2016मुंबई। पहले हिन्‍दू मंदिरों में प्रवेश को लेकर आंदोलन करने वाली भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई गुरुवार को मुंबई स्थिति हाजी अली दरगाह जाने के लिए तैयार है। भूमाता ब्रिगेड ने हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश की मांग लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करने का एलान किया है। प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

जहां एक तरफ देसाई हाजी अली जाने को तैयार हैं, वहीं असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता हाजी रफत हुसैन ने धमकी दी है। हाजी रफत ने देसाई के कदम का विरोध करते हुए कहा कि हम इसे सहन नहीं करेंगे। यह मुंबई की फीजा बिगाड़ने की कोशिश है। अगर वो हाजी अली दरगाह में जबरन प्रवेश की कोशिश करती है तो हम उन पर स्‍याही फेंकेंगे।

इससे पहले तृप्ति देसाई ने एक बयान में कहा था कि हम लोग दरगाह के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। वहां माथा टेकेंगे। इसके बाद वे अगले दिन आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे। देसाई ने फिल्‍मी सितारों से भी अपील की और कहा कि शाहरूख खान, सलमान और आमिर खान को भी इस मसले पर अपने विचार रखना चाहिए। इससे उनके फैन्स भी उनके इस आंदोलन से जुडे़गे और समानता की इस लड़ाई में उनका समर्थन करेंगे।

गौरतलब है कि तृप्ति देसाई के इस एलान के बाद शिवसेना नेता हाजी अराफात ने उनको ऐसा करने पर मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं। उनको अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button