ज्ञान भंडार
धमकी मिलने के बावजूद गुजराती युवक ने दाउद की जमीन खरीदी


लोगों के मन से दाऊद का डर निकालने के लिए खरीदी जमीन:
इस बारे में जयदीप दलसाणिया ने बताया कि दमण स्थित इस जमीन की बोली डेढ़ लाख रुपए लगाई थी। उन्होंने दो लाख रुपए की बोली लगाकर इसे खरीद लिया। जयदीप ने बताया कि लोगों के मन से डॉन दाऊद इब्राहिम का डर निकालने के उद्देश्य से यह प्रॉपर्टी खरीदी है। कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े जयदीप के बताए अनुसार उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था कि वे दाऊद की कोई न कोई संपत्ति नीलामी में जरूर खरीदेंगे। जयदीप ने बताया कि लोगों के दिमाग से दाऊद का डर निकालने के लिए उसकी और भी संपत्ति नीलाम होनी चाहिए और भारतीयों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस बारे में जयदीप दलसाणिया ने बताया कि दमण स्थित इस जमीन की बोली डेढ़ लाख रुपए लगाई थी। उन्होंने दो लाख रुपए की बोली लगाकर इसे खरीद लिया। जयदीप ने बताया कि लोगों के मन से डॉन दाऊद इब्राहिम का डर निकालने के उद्देश्य से यह प्रॉपर्टी खरीदी है। कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े जयदीप के बताए अनुसार उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था कि वे दाऊद की कोई न कोई संपत्ति नीलामी में जरूर खरीदेंगे। जयदीप ने बताया कि लोगों के दिमाग से दाऊद का डर निकालने के लिए उसकी और भी संपत्ति नीलाम होनी चाहिए और भारतीयों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
टेंडर के समय भी बताया गया था कि यह दाऊद की प्रॉपर्टी है:
जयदीप के बताए अनुसार उसे टेंडर प्रकिया के दौरान ही बता दिया गया था कि यह प्रॉपर्टी दाऊद इब्राहिम की है, लेकिन यह बात वे पहले से ही जानते थे कि वे किसकी प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों के दिमाग से दाऊद का डर निकालने के लिए जयदीप ने जमीन खरीदने के बाद मीडिया से खुलकर बात भी की।
जयदीप के बताए अनुसार उसे टेंडर प्रकिया के दौरान ही बता दिया गया था कि यह प्रॉपर्टी दाऊद इब्राहिम की है, लेकिन यह बात वे पहले से ही जानते थे कि वे किसकी प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों के दिमाग से दाऊद का डर निकालने के लिए जयदीप ने जमीन खरीदने के बाद मीडिया से खुलकर बात भी की।
नीलामी स्थल के बाहर मिली थी धमकी:
जयदीप के बताए अनुसार मुंबई में वह एक होटल में रुका था। सुबह वह होटल से नीलामी स्थल के लिए निकला तो नीलामी स्थल से थोड़ी दूरी पर ही कुछ लोगों ने उन्हें यह कहते हुए धमकी दी थी..‘तुम्हें यह तो पता है न कि यह प्रॉपर्टी किसकी है।’
जयदीप के बताए अनुसार मुंबई में वह एक होटल में रुका था। सुबह वह होटल से नीलामी स्थल के लिए निकला तो नीलामी स्थल से थोड़ी दूरी पर ही कुछ लोगों ने उन्हें यह कहते हुए धमकी दी थी..‘तुम्हें यह तो पता है न कि यह प्रॉपर्टी किसकी है।’
नीलामी में सिर्फ 7-8 लोग ही मौजूद थे:
जयदीप ने बताया कि नीलामी के दौरान सिर्फ 7-8 लोग ही मौजूद थे। उनसे ज्यादा तो वहां पुलिस मौजूद थी। लेकिन, नीलामी में मौजूद सभी लोगों का यही कहना था कि वे दाऊद से नहीं डरते और वे अन्य लोगों को भी यही मैसेज देना चाहते हैं कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं।
जयदीप ने बताया कि नीलामी के दौरान सिर्फ 7-8 लोग ही मौजूद थे। उनसे ज्यादा तो वहां पुलिस मौजूद थी। लेकिन, नीलामी में मौजूद सभी लोगों का यही कहना था कि वे दाऊद से नहीं डरते और वे अन्य लोगों को भी यही मैसेज देना चाहते हैं कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं।