स्पोर्ट्स
धमाकेदार वापसी के साथ आई मारिया शारापोवा 15 महीने बाद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/te_590428dcdc6c9.jpg)
नई दिल्ली: 15 महीने से प्रतिबंधित चल रही टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने शानदर वापसी की है. इन्होने पोर्श ग्रां. प्री में इटली की रॉबर्टा विंसी के 7-5, 6-3 से पराजय कर दिया.
ये भी पढ़ें: नडाल र्बािसलोना ओपन टेनिस के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुुंचे
वही जीत के बाद शारापोवा ने मीडिया से कहा, मैं काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी. यह दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है. कोर्ट में जाने से पहले के कुछ सेकेंड का एहसास. मैंने टेनिस खेले बिना लंबा समय बिताया. मैं नहीं जानती थी कि मैं कब वापसी करूंगी. उसके बाद उन्होंने कहा कि वो इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन में खेलना चाहती हैं जिसके के लिए वो कुछ भी करेंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 10: जीत के लिए बेताब विराट सेना का मुकाबला आज गुजरात लॉयंस से
आगे शारापोवा ने कहा, यहां हर कोई जानता है कि मैं किस प्रकार की प्रतिस्पर्धी हूं. मैं चीजों को हल्के में नहीं लेती. अगर मुझे मुख्य ड्रॉ में आने का अवसर मिलता है तो मैं उसे हाथ जाने नहीं दू्ंगी.