अन्तर्राष्ट्रीय

धमाकों के बाद ब्रसेल्स में ‘टोटल लॉकडाउन’, लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई

एजेन्सी/ brussels_650x400_81458632331ब्रसेल्स: ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर धमाकों के बाद बेल्जियम की सरकार ने अधिकतम अलर्ट (मैक्सिमम अलर्ट) जारी किया है। शहर में मेट्रो, ट्राम और बस सेवाएं फिलहाल पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। ब्रसेल्स आने वाली और यहां से जाने वाले उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। यही नहीं, लोगों को, जहां वे हैं, वही रहने की सलाह दी गई है।

 ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह हुए धमाकों में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 35 घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर नेध माकों को अंजाम दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके में भी करीब दस लोगों के मारे जाने की आशंका है।

गौरतलब है कि हाल ही में ब्रसेल्स में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे नवंबर में पेरिस में हुए आतंकवादी हमले में शामिल माना जा रहा है। सालेह अब्देसलाम ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उसने पेरिस के फुटबॉल स्टेडियम में विस्फोट के जरिए खुद को उड़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में मन बदल लिया।

Related Articles

Back to top button