धरती पर गिरने वाला है चीन का स्पेस स्टेशन
बीजिंग (एजेंसी) : चीन के बंद पड़े स्पेस स्टेशन का मलबा जल्द ही पृथ्वी पर गिर सकता है, माना जा है की बंद पड़े इस स्पेस स्टेशन का मलबा 30 मार्च से दो अप्रैल के बीच धरती पर गिर सकता है। अधिकतर स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में जल कर नष्ट हो जाते हैं, लेकिन कुछ मलबे अपनी स्थिति में बने रहते हैं, जिसे पृथ्वी पर गिरने का डर होता है। चीन ने साल 2016 में इस बात की पुष्टि की थी कि उनका द तियांयोंग-1 से संपर्क टूट गया है और वो इसे नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है। द यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने कहा है कि पृथ्वी पर इसका मलबा भूमध्य रेखा पर 43 डिग्री उत्तर से 43 डिग्री दक्षिण के बीच गिर सकता है। एजेंसी द तियांगोंग-1 के बारे में लगातार सूचना देते रही है और इस बार यह अनुमान लगाया है कि इसका मलबा पृथ्वी पर 30 मार्च से दो अप्रैल के बीच वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है।
द यूरोपियन स्पेश एजेंसी के प्रमुख होलगर क्रैग ने कहा, “मेरा अनुमान यह है कि इससे क्षति की आशंका वैसी ही है जैसे बिजली के गिरने से होता है, बिजली के गिरने से नुक़सान की आशंका बहुत कम ही होती है। वहीँ डॉ. एलियाश कहते हैं कि अधिकतर मलबा पृथ्वी की तरफ़ आते हैं और यह समुद्री या आबादी वाले इलाक़ों से दूर जल कर राख हो जाते हैं। स्पेस स्टेशन और क्राफ्ट से संचार कायम होता है तो इसे मन मुताबिक जगह पर गिराया जा सकता है। इसे दक्षिण प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अमरीका के बीच गिराया जाता है। इस 1500 वर्ग किलोमीटर के इलाक़े को स्पेस क्राफ्ट और सैटेलाइट का क़ब्रिस्तान कहते हैं।