राष्ट्रीय
धरती पर ही नहीं, मंगल पर भी चलती है Pistol? जानने के लिए देखिए वीडियो


UFO साइटिंग्स डेली के स्कॉट सी वारिंग ने बताया कि इन फोटोस के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ (ऑल्टर) नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह फोटो मार्स ऑर्प्यूनिटी रोवर ने क्लिक कि है और मैं मानता हूं कि यह अद्भुत है। यह पिस्टल करीब एक फुट लंबी है। मुझे लगता है कि एलियन टेक्नोलॉजी की खोज के लिए ही नासा ने रोवर्स को बनाया है।
हालांकि इसका आकार एक बंदूक (पिस्टल) की तरह है लेकिन हो सकता है कि यह सिर्फ एक अजीब से आकार का पत्थर हो। शायद यह एक पुराना सा पत्थर होगा या फिर एक बंदूक जो एक एलियन धरती पर आते वक्त अपने साथ लेकर आया होगा। सोचकर थोड़ा अजीब लगता है? पर यही एलियन थ्योरी है।