उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- धर्मांतरण कराने वालों पर रासुका के तहत हो रही कार्यवाही

गोंडा। जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने करनैलगंज अस्पताल व खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लम्बित पड़ी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों के पेंच कसे। धर्मांतरण के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को करनैलगंज पहुंच कर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और अस्पताल में नजर आई खामियों को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान लम्बित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। वहां विभिन्न ग्राम पंचायतों से आई महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र भी सौंपे व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों से विभाग वार पौधरोपण का लक्ष्य व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए विशेष योगदान देने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील भी किया ।

धर्मांतरण को लेकर पूछे गये सवालों पर जिला प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को जवाब दिया कि धर्मांतरण के मामले में प्रदेश सरकार बेहद सख्त है। अभी गाजियाबाद में एटीएस ने दो लोगों को पकड़ा है। उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। धर्मांतरण कराने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम कर रहा है, इसमें सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

 

Related Articles

Back to top button