
पेट में तेज दर्द होने के बाद उन्हें पूरा परिवार नानावती हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। धर्मेंद्र सोमवार सुबह ही मुंबई पहुंचे थे। ज्यादा तकलीफ के होने के चलते उन्हें सीधा हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा।
डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। बता दें कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र ने अपना 81वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था। इस मौके पर हेमा मालिनी ने ट्विटर पर लिखा था कि आज मैं बीते दिनों की सारी अच्छी यादें याद कर रही हूं जिसका सबसे प्यारा हिस्सा है हमारे दो बच्चे।
वहीं ईशा देओल ने भी अपने पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि आप मेरे हीरो हैं। ईश्वर आपको हमेशा सलामत रखे। हम भी उनकी जल्द सलामती की दुआ करते हैं।