व्यापार
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- अगले माह और कम होंगे पेट्रोल के दाम
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले महीने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आएगी। एक जुलाई के बाद संभावना है कि कीमतें और कम होंगी और इससे लोगों को राहत मिलेगी। भाजपा की ओर से आयोजित ‘काला दिवस’ कार्यक्रम में पटना आए प्रधान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेक में तार्किक ढंग से अपनी बात रखी थी। उनकी बात का असर हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओपेक ने हर रोज एक मिलियन बैरल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। एक जुलाई से ये बाजार में आना शुरू होगा। हमारा अनुमान है कि इससे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आएगी। पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत में ढाई रुपये और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती हुई है। आने वाले दिनों में और कटौती होगी।