धर्म के आधार पर जम्मू कश्मीर को नहीं बांटने देंगे: उमर
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लेह। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि धर्म और क्षेत्र के आधार पर राज्य को विभाजित करने के प्रयास हो सकते हैं लेकिन उनकी पार्टी नेशनल कांफे्रंस ऐसा नहीं होने देगी। उमर ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, राज्य और उसकी जनता को धर्म और क्षेत्र के आधार पर बांटना कुछ राजनीतिक दलों के चुनाव हित में हो सकता है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस राज्य में एकता एव सदभाव को सत्ता और चुनावी हिसाब किताब के संकीर्ण दायरे से उपर रखती है। नेकां कार्यकारी अध्यक्ष आगामी लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का जायजा लेने के लिए लददाख के लेह और नोबरा क्षेत्रों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर, जम्मू और लददाख को जोड़ने वाली एक मात्र राजनीतिक शक्ति है।
किसी का नाम लिए बगैर उमर ने कहा, हम इस राज्य के सांप्रदायिक सदभाव के विरोधी ताकतों को इन तीनों क्षेत्रों को एक दूसरे के खिलाफ नहीं करने देंगे और उन्हें नहीं बांटने देंगे। उन्होंने कहा कि नेकां विभाजनकारी या अवसरवादी राजनीति में यकीन नहीं करती क्योंकि, यह हमारे राजनीतिक डीएनए में नहीं है।