स्पोर्ट्स
धवन ने बोले- टेस्ट में रिजेक्शन का दुख भुलाकर विश्वकप में करूंगा ‘कमबैक’

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है और इस वजह धवन काफी परेशान भी हैं। गौरतलब है कि खराब फॉर्म से गुजरने वाले शिखर धवन को इंग्लैंड में के खिलाफ भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था। उस वक्त भी धवन अपने सिलेक्शन को लेकर काफी परेशान हुए थे।
इस दौरान धवन ने पांच साल पहले खुद को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बारे में भी जिक्र किया। घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विदेशी पिचों पर लगातार फ्लॉप होने की वजह से वह बाहर होते रहे हैं और उन्हें हमेशा इसका मलाल रहा है।

हालांकि, अब धवन इन सबसे आगे बढ़ चुके हैं। अंग्रेजी वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ को दिए बयान में धवन ने कहा कि टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से वह निराश जरूर थे, लेकिन अब वह आगे की रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। धवन ने कहा कि अब वह परेशान होने की बजाय प्रैक्टिस पर ध्यान लगाएंगे और खुद को एक फिट खिलाड़ी के रूप में साबित करेंगे।
वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस जोरदार टेस्ट सीरीज के बारे में धवन ने कहा कि मुझे टीम पर पूरा भरोसा है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का यह शानदार मौका भी है। भारत तीनो डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देगा।
वहीं अगले साल होने वाले विश्व कप के बारे में धवन ने कहा कि मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जी-जान लड़ाने को तैयार हूं। धवन ने कहा कि इंग्लैंड में हुई दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में मैंने बेहतरीन प्रजदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि विश्व कप में भी मेरा प्रदर्शन यूं ही बरकरार रहेगा।