धारा 370 समाप्त होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

लखनऊ : राजधानी के मीसा गाँव मे देश के गृह मंत्री अमित शाह जी व प्रधानमंत्री जी के द्वारा उठाये गए ऐताहासिक कदम आखण्ड भारत के निर्माण का नया इतिहास रचने पर धारा 370 व 35A समाप्त कर भारत के अभिन्न अंग को एक करने की खुशी मे भाजपा जिला महामंत्री लखनऊ के आवास पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुवे सभी ने मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा 370 समाप्त होने पर पटाखे दागे गए। 2022 मे प्रचन्ड बहुत मत की सरकार फिर भाजपा ही बनायेगी ऐसा वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व ग्राम वाशियों ने संकल्प लिया कार्यक्रम मे भाजपा जिलामहामंत्री वीरेन्द्र रावत पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अनु, मोर्चा मुकेश रावत जिला मंत्री युवा मोर्चा राजेश रावत पूर्व मत्री रवि साहू वरिष्ठ नेता भाजपा पूर्व प्रधान मीशा कन्हैया लाल रावत नरेन्द्र तिवारी संयोजक प्रभारी राम भरोसे कश्यप भागीरथ बाथम सब्बू हुसेन मुराद अली जयपाल मोर्य शुबोध दुबे लाल सिंह चौहान दयाराम बी डी सी शिव कुमार रावत उपस्थित रहे।