ज्ञान भंडार

धुआं निकलते देख रोकी राजधानी एक्सप्रेस, हटाया गया कोच

rajdhani_1452469890नागपुर. नागपुर मध्य रेलवे स्टेशन रविवार रात पर कर्मचारियों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। चेन्नई से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12434/33) के एक कोच में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे अलग करना पड़ा।
 
स्टेशन मंे दाखिल होते समय आउटर सिग्नल पर तैनात संरक्षण कर्मचारियों ने ट्रेन के कोच नंबर पी-9 के नीचे से धुआं निकलते देखा।
 
उन्हें मामला समझते देर न लगी कि गाड़ी में बड़ी तकनीकी खराबी आ गई है। कोच की जांच करने पर पाया गया कि उसके पहियों के बेयरिंग में खराबी आ गई थी। इसके चलते आगे जाने पर ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी। इंजीनियरों के फैसले के बाद कोच को हटाने का फैसला लिया गया।
कोच को अलग कर उसके यात्रियों को अगल-बगल के अन्य कोचों में स्थानांतरित किया गया। सामान्यत: नागपुर स्टेशन पर 10 मिनट रूकने वाली यह गाड़ी करीब चार घंटे खड़ी रही। कर्मचारियों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टाला जा सका और सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई जा सकी। देर रात गाड़ी स्टेशन से रवाना की गई।

Related Articles

Back to top button