धूप से नहीं होंगे आपके सुंदर पैर बदरंग
टैनिंग से पैर बहुत बुरे नजर आते हैं। स्किन पूरी तरह से खराब हो जाती है। अगर आपके साथ भी ये समस्या, तो आजमाएं ये ट्रिक्स…
गर्मी के मौसम में टैनिंग की समस्या आम है। शरीर का जो हिस्सा खुला रहता है, वहां धूप की वजह से स्किन का रंग बदल जाता है। काफी समय तक टैन हुई
स्किन अलग ही नजर आती है। पैर भी इससे अछूते नहीं। जानते हैं पैरों को टैनिंग से बचाने के कुछ खास टिप्से-
* आलू को छीलकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसे पैरों पर लगाएं। करीब बीस मिनट बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।
* आधी कटोरी दही में एक चम्मच नींबू का रस तथा एक चम्मच संतरे का रस मिलाएं और लेप तैयार कर लें। इस लेप को टैन हुई त्वचा पर लगाएं और
गुनगुने पानी से धोएं।
* टमाटर को आधा काट कर निचोड़ लें और उसके रस को निकाल लें। फिर इसे पैरों में रगड़ें। करीब 15 मिनट के बाद पैरों को गुलाबजल से धोएं।
* पपीते में भी प्राकृतिक ब्लीचिंग के गुण है। पपीता काटें और इसे मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इसे पैरों पर लगाएं और कुछ समय बार पैरों को पानी से साफ करें।