जीवनशैली

धूम्रपान छोड़ने में मदद करती है सोशल नेटवर्क पर सक्रियता

वाशिंगटन(एजेंसी)।  ऑनलाइन सोशल नेटवर्क्स की लत को लोग बेहद नकारात्मक तरीके से लेते हैं, लेकिन इसके कुछ फायदे भी सामने आए हैं। एक अध्ययन में सामने आया है कि सोशल नेटवर्क पर सक्रिय रहने से धूम्रपान की लत छोड़ने में मदद मिल सकती है। आयोवा विश्वविद्यालय और अमेरिका में गैर लाभकारी संगठन ट्रूथ इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं ने ‘बीकमएनएक्स’ नाम के सोशल नेटवर्क पर सक्रिय रहने वाले 2,600 से ज्यादा तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों पर अध्ययन किया।

धूम्रपान छोड़ने में मदद करती है सोशल नेटवर्क पर सक्रियता

इन्होंने वर्ष 2008 में ‘बीकमएनएक्स’ बनाया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि ‘बीकमएनएक्स’ कम्युनिटी पर अधिक सक्रिय रहने वाले 21 फीसदी लोगों ने तीन महीने बाद धूम्रपान करना छोड़ दिया। जो कम्युनिटी पर कम सक्रिय रहे, उनके धूम्रपान छोड़ने की संभावना कम रही। आयोवा विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर कांग झाओ ने कहा पहले सप्ताह के बाद आप ऑनलाइन सोशल नेटवर्क पर कितना समय बिताते हैं यह इस बात का संकेत होता है कि आप धूम्रपान छोड़ेंगे या नहीं। बीकमएनएक्स वेबसाइट अपने सदस्यों को सूचना साझा करने की सुविधा और ब्लॉग, फोरम तथा संदेशों के जरिए सहायता देती है।

Related Articles

Back to top button