स्पोर्ट्स

धोनी और चेन्नई का 8 साल पुराना याराना टूटा, अब कोन सी टीम होगी उनकी साथी

MS-Dhoni-4-1441626067दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का आठ साल पुराना यारान टूटने जा रहा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल में खूब धूम मचाई है और हर संस्करण में वह लोगों की फेवरेट टीम रही है।
आपको बता दें कि आईपीएल में चेन्नई के आठों संस्करणों में कप्तान रहे धोनी को टीम के दो वर्ष के निलंबन के चलते मजबूरन नौवें संस्करण में किसी नई टीम से उतरना पड़ेगा।इसके कयास उस समय से लगाए जा रहे है जब धोनी और आईपीएल की निलंबित टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बीच मुलाकात हुई है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल 2016 के संस्करण में किसी नई टीम के साथ खेल सकते हैं। 

आठ संस्करणों तक एक ही टीम का हिस्सा रहे धोनी निश्चित ही पहली बार नीलामी मे उतरेंगे तो सभी की निगाहें वनडे और ट्वंटी 20 कप्तान पर रहेंगी जो आईपीएल में भी चेन्नई को दो बार खिताब दिला चुके हैं। 

गौरतलब है कि आईपीएल छह में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद चेन्नई और राजस्थान रायल्स को दो दो वर्ष के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया गया है।

ऐसे में धोनी की तैयारी अगले संस्करणों में नई टीम से खेलने की है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यदि चेन्नई निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी करती है तो धोनी वापिस इस टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं।  

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अलग से कार्यकारी समिति गठित की है जो आईपीएल के अगले संस्करणों में इन दो टीमों के स्थान पर नई टीमों को शामिल करने जैसी संभावनाओं को तलाश रही है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि चेन्नई और राजस्थान की जगह कौन सी टीमें आएंगी।

आपको बता दें कि धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के पहले सीजन में लगभग साढ़े सात करोड़ की राशि में खरीदा था और तब से लेकर अब तक धोनी सीएसके कैप्टन के तौर पर नई ऊंचाइयां छू चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button