ज्ञान भंडार
धोनी की खराब फॉर्म के बावजूद भी 2019 विश्व कप खेलना है बेहद जरूरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि एमएस धोनी का 2019 विश्व कप में खेलना बेहद जरूरी है क्योंकि विराट कोहली को उनकी जरूरत है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से धोनी का बल्ले के साथ प्रदर्शन बेहतर नहीं चल रहा है और कई लोगों का मानना है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर का समय अब पूरा हो चुका है। हालांकि, विकेटकीपिंग ग्लव्स में धोनी का कोई सानी नहीं है। वह बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करते हैं और युवा गेंदबाजों के मेंटर बने हुए हैं। उनका फील्डिंग जमाने का तरीका भी शानदार है।
गावस्कर का मानना है कि बल्लेबाजी के अलावा इन सभी गुणों के चलते विश्व कप के जा रही टीम इंडिय में धोनी का कोई विकल्प नहीं हो सकता। गावस्कर ने साथ ही कहा कि धोनी के इन गुणों से कोहली को बहुत फायदा मिलेगा। देखने को मिला है कि पिछले काफी से धोनी दबाव की स्थिति में खेल नहीं पा रहे हैं। वह टीम के लिए मैच समाप्त नहीं कर पा रहे हैं और काफी धीमी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। पिछली 13 पारियों में माही ने केवल 25 की औसत से रन बनाए हैं जो 2004 में डेब्यू के बाद से सबसे कम है। उनका स्ट्राइक रेट भी 71.42 का सबसे कम है।

इन सभी के बावजूद गावस्कर का मानना है कि धोनी भले ही बल्ले से संघर्ष कर रहे हो, लेकिन उनमें अन्य कई गुण हैं। इसलिए उन्हें 2019 विश्व कप में जरूर खेलना चाहिए। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स में विश्लेषण करते समय कहा, ‘विराट को धोनी की जरूरत पड़ेगी। इसमें कोई शक नहीं। 50 ओवर के खेल में काफी समय होता है, जब आपको एमएसडी की जरूरत होती है। आपको पता है कि वह जो फील्ड की जमावट पर नजर रखते हैं, खिलाड़ियों से हिंदी में बात करके बताते हैं कि कहां और कैसी गेंद फेंकनी है। यह विराट के लिए बड़ा फायदा है।’
धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने कहा है कि धोनी को आराम दिया गया है। वहीं गावस्कर ने समझाया कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर को टी20 प्रारूप से क्यों बाहर किया गया। गावस्कर ने कहा, ‘एमएसडी 2019 विश्व कप के लिए जरूरी हैं। मगर यह कहने के बावजूद मुझे लगता है कि जिस तरह रोहित शर्मा कप्तान के रूप में उभरे हैं। मैच के बारे में सोचते हैं, योजना बनाते हैं। यह देखना शानदार है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित के आने और अजिंक्य रहाणे के रहने से विराट को आराम मिलेगा क्योंकि उन्हें कुछ कंधों पर निर्भर होने की जरूरत है। इसलिए मुझे लगता है कि एमएस धोनी को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक दिया गया है।’