इन सभी के बावजूद गावस्कर का मानना है कि धोनी भले ही बल्ले से संघर्ष कर रहे हो, लेकिन उनमें अन्य कई गुण हैं। इसलिए उन्हें 2019 विश्व कप में जरूर खेलना चाहिए। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स में विश्लेषण करते समय कहा, ‘विराट को धोनी की जरूरत पड़ेगी। इसमें कोई शक नहीं। 50 ओवर के खेल में काफी समय होता है, जब आपको एमएसडी की जरूरत होती है। आपको पता है कि वह जो फील्ड की जमावट पर नजर रखते हैं, खिलाड़ियों से हिंदी में बात करके बताते हैं कि कहां और कैसी गेंद फेंकनी है। यह विराट के लिए बड़ा फायदा है।’
धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने कहा है कि धोनी को आराम दिया गया है। वहीं गावस्कर ने समझाया कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर को टी20 प्रारूप से क्यों बाहर किया गया। गावस्कर ने कहा, ‘एमएसडी 2019 विश्व कप के लिए जरूरी हैं। मगर यह कहने के बावजूद मुझे लगता है कि जिस तरह रोहित शर्मा कप्तान के रूप में उभरे हैं। मैच के बारे में सोचते हैं, योजना बनाते हैं। यह देखना शानदार है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित के आने और अजिंक्य रहाणे के रहने से विराट को आराम मिलेगा क्योंकि उन्हें कुछ कंधों पर निर्भर होने की जरूरत है। इसलिए मुझे लगता है कि एमएस धोनी को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक दिया गया है।’