स्पोर्ट्स
धोनी की खराब फॉर्म पर मोदी के इस बड़े मंत्री ने कहा- अब आप रिटायर ही हो जाओ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/dhoni_3_1540406621_618x347.jpeg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल है कि वह अपने सबसे पसंदीदा मैदान विशाखापत्तन में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. धोनी ने इस मैच में सिर्फ 20 रन बनाए और ओबेद मैक्कॉय की गेंद पर बोल्ड हो गए.
धोनी के इस प्रदर्शन से आम क्रिकेट फैंस के अलावा खास फैंस भी निराश हैं. केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तो धोनी की बल्लेबाजी से खफा होकर उन्हें संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली है. हालांकि सुप्रियो ने खुद को धोनी का सबसे बड़ा फैन बताया है फिर भी उनका कहना है कि जिस तरीके से वो आज आउट हुए ऐसा कतई स्वीकार्य नहीं है.