स्पोर्ट्स

धोनी की वापसी पर गौतम गंभीर ने पूछा- किस आधार पर चुना जाए उनको?

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि यदि आईपीएल 2020 नहीं होता तो महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी। गंभीर का कहना है कि धोनी को आखिर किस आधार पर चुना जाना चाहिए, क्योंकि वह पिछले एक-डेढ़ साल से नहीं खेल रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धोनी ने कोई इंटरनेशल मैच नहीं खेला है। धोनी आईपीएल में वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस टूर्नामेंट का हो पाना संभव भी नहीं लग रहा है। ऐसे में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के चयन के लिए किस परफॉर्मेंस को आधार बनाया जाएगा।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीम नें कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बढ़िया विकल्प इस वक्त केएल राहुल हैं।” उन्होंने कहा, ”धोनी पिछले एक साल से ज्यादा से नहीं खेल रहे हैं तो उनका चयन किस आधार पर किया जाएगा।” गंभीर ने लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ”राहुल एक उपयोगी खिलाड़ी हैं। मैंने उनकी परफॉर्मेंस देखी है। बेशक उनकी विकेटकीपिंग धोनी जितनी अच्छी नहीं है। लेकिन यदि आप टी-20 क्रिकेट देखें तो वह बहुआयामी खिलाड़ी हैं। वह नंबर 3 या 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।”

रामायण के इस पात्र से वीरेंद्र सहवाग ने ली बल्लेबाजी की प्रेरणा, किया खुलासा
उन्होंने कहा, ”टीम इंडिया चाहेगी कि सभी खिलाड़ी बेस्ट परफॉर्म करें। यदि आईपीएल नहीं होता तो धोनी की वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी। वह पिछले काफी समय से टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।” बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि संन्यास लेना धोनी का निजी फैसला है। उन्होंने कहा, ”जहां तक संन्यास लेने की योजना का सवाल है तो यह उसका निजी फैसला है।” धोनी के पूर्व साथी और टेस्ट विशेषज्ञ वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रख सकते हैं।

लक्ष्मण ने इसी कार्यक्रम में कहा, ”इस आईपीएल में ही नहीं धोनी अगले कुछ आईपीएल में भी खेल सकता है और फिर हम क्रिकेटर के रूप में उसके भविष्य पर फैसला कर सकते हैं।” भारत की ओर से 134 टेस्ट खेलने वाले लक्ष्मण ने हालांकि कहा कि पूर्व स्पिनर सुनील जोशी की अगुआई वाली नई चयन समिति को धोनी के साथ उनके भविष्य पर चर्चा करनी होगी।

लक्ष्मण ने कहा, ”जहां तक धोनी की योजनाओं का सवाल है तो वह इन्हें लेकर काफी स्पष्ट है, मुझे यकीन है कि उसने (कप्तान) इग्लैंड में 2019 विश्व कप के तुरंत बाद विराट कोहली, (कोच) रवि शास्त्री के साथ इस बारे में बात की होगी।” उन्होंने कहा, ”जहां तक भारतीय क्रिकेट का सवाल है तो नई चयन समिति को एमएम धोनी के साथ बैठकर उससे बात करनी होगी। लेकिन धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

Related Articles

Back to top button