स्पोर्ट्स

धोनी के ये हैं 7 अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना होगा मुश्किल

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वन डे सीरीज में धोनी ने अपने अनुभव का बेहतर इस्तेमाल किया है। उनकी तीन नाबाद पारियों से पता चलता है कि उनमें अभी दो-तीन साल की क्रिकेट बची है। उनका 2019 के विश्व कप में खेलना भी तय है। धोनी ने 13 साल के कैरियर में कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनका टूटना मुश्किल है।

जानें 1 सितंबर, 2017, दिन- शुक्रवार का राशिफल

धोनी के ये हैं 7 अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना होगा मुश्किल नंबर सात पर सबसे ज्यादा शतक 

धोनी ने वन डे करियर में नंबर सात पर उतरते हुए सबसे ज्यादा दो शतक लगाए हैं। अभी तक 12 बल्लेबाज वन डे में इस नंबर पर उतरते हुए एक-एक शतक लगा चुके हैं। 

बतौर कप्तान सबसे ज्‍यादा सिक्स 

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान धोनी के नाम सबसे ज्‍यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड है। अब तक 350 मैचों में धोनी 204 छक्के जड़ चुके हैं। 

सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड 

इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने 455 मैचों में 149 स्टंपिंग की है। वन डे में उनके नाम 99 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है। 

विकेटकीपर बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर

2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नाबाद 183 रनों की पारी खेली। जो एक रिकॉर्ड है। 

इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां

टी-20 में बिना फिफ्टी किए बना दिए सबसे ज्यादा रन 

टी-20 कैरियर में बिना फिफ्टी बनाए धोनी ने 70 मैचों में 1069 रन बनाए हैं। यह एक रिकॉर्ड है। 

कैप्टनशिप में टी-20 में सबसे ज्‍यादा मैच जीते 

कप्तान के रूप में टी-20 में धोनी ने सबसे ज्‍यादा 41 मैच जीते हैं। 

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड 

इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में खेल रहे मैचों में सबसे ज्‍यादा 9 बार गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है। 
 

Related Articles

Back to top button