धोनी के सन्यास के सवालो पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, सुनकर सदमे में आ जायेंगे आप
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इस खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुये है जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते लोगों के दिलो में एक अलग ही पहचान बना ली है, उन्हीं खिलाडि़यों में से एक दिग्गज खिलाड़ी पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी है, इनके नाम कई महान रिकॉर्ड दर्ज है, हालकि पिछले कुछ मैचों से धेानी का खेल प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है यहीं वजह है कि भारत दौरे के अन्तर्गत होने वाले टी20 मैच में इनको खेलने का अवसर नही मिल सकता। वहीं इन दिनों धोनी के सन्यास के सवाल पर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब जानकर आप भी खुश हो जायेगें।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि धोनी ने खेल जगत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नही छोड़ी है। इसके बवजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को T20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, ऐसे में कई लोग यह अटकलें लगा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही सन्यास ले सकते हैं, इस संबंध में जब गौतम गंभीर से पूछा गया तो उन्होंने करारा जवाब देते हुये कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार जब गौतम गंभीर से एक साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी को सन्यास लेना चाहिए या नहीं? इस गौतम गंभीर ने करारा जवाब देते हुये कहा कि 2019 विश्व कप तक महेंद्र सिंह धोनी को कोई भी टीम से बाहर नहीं कर सकता, क्योंकि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ साथ एक सफल कप्तान भी है जो मैच के दौरान कई अच्छे फैसले लेते हैं, भले ही उन्होंने हाल ही में खराब प्रदर्शन किया हो पर वह बेहतरीन प्रदर्शन करके आलोचकों को गलत साबित कर सकते हैं।