अब खबर है कि टीम के मजबूत साथी सुरेश रैना घायल हैं तथा अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी पिंडली में चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक, रैना को रिकवर होने में दस दिन का वक्त लग सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी जो केकेआर के खिलाफ मैच में और गहरा गई।
टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी रैना अब पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों ही मैचों में बिना कोई खास प्रदर्शन किए इस तरह बाहर हो जाना उनके फैंस को अच्छा नहीं लगेगा।
इससे पहले केदार जाधव भी जोटिल होकर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। चोटिल मुरली विजय अबतक नहीं उबरे हैं तो द. अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी फिंगर इंजरी और साइड स्ट्रेन से पीड़ित हैं।
इसके पहले बुधवार को कावेरी जल विवाद को देखते हुए बीसीसीआई ने चेन्नई के सभी मैचों को स्थानांतरित करने करने का फैसला ले लिया है। भारी विरोध को देखते हुए अब पुणे चेन्नई सुपरकिंग्स का नया होमग्राउंड होगा। चेन्नई के सभी मैचों की मेजबानी अब पुणे ही करेगा। ये फैसला चेन्नई के फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
याद हो कि बीते मंगलवार को सीएसके ने केकेआर पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। यह इस टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी जीत थी। इसके पहले आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला भी चेन्नई के शेरों ने मुंबई इंडियंस से रोमांचक अंदाज में जीता था।