स्पोर्ट्स
धोनी ही मेरे सबकुछ, खेलना उन्हीं से सीखा: विराट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/img_20160819065004.jpg)
NEW DELHI: एमएस धोनी की लीडरशिप एबिलिटी से विराट कोहली खासा प्रभावित हैं। एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा है- ‘बोल्ड डिसीजंस लेना और नतीजे के बारे में सोचे बिना उन पर डंटे रहना ही लीडर की क्वालिटी होती है।
धोनी जिस तरह फैसले लेते हैं, उन्हें देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है।
‘ कोहली ने और क्या कहा
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने कहा- ‘आप सही या गलत हो सकते हैं लेकिन एक बार जब फैसला लेने के बारे में तय कर लें तो ले लेना चाहिए। मेरा मानना है कि एक कप्तान की यही क्वालिटी होती है।’ राइट हैंड बैट्समैन कोहली ने कहा- ‘कई बार डिसीजन लेना बेहद मुश्किल होता है और इसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत पड़ती है।’
कप्तान बनकर गर्व होता है
‘लीडरशिप की जिम्मेदारी ने मुझे पहले से पहले से बेहतर क्रिकेटर बनाया है। टेस्ट टीम को लीड करना ऑनर है, यह करते हुए मुझे गर्व महसूस होता है।’ ‘एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर शुरुआत करना और फिर टेस्ट टीम को लीड करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ कोहली ने BCCI.TV. को दिए इंटरव्यू में यह बातें कही हैं।
‘टेस्ट क्रिकेट से आपका टेस्ट होता है’
कोहली ने कहा- ‘कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुझे अपना खेल बेहतर करने में मदद मिली है। टेस्ट क्रिकेट से आपका टेस्ट होता है, ऐसा किसी और फॉर्मेट में नहीं होता।’ ‘सफेद जर्सी पहनकर फील्ड में उतरना मेरे लिए फख्र की बात है। हम एक वर्ड क्लास टीम बनना चाहते हैं और इसे लेकर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।’ ‘कप्तान के तौर पर शुरुआत करते वक्त आपको नंबर वन होने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, लेकिन फिर बाद में जिस भी फॉर्मेट में आप खेलते हैं, उसमें टॉप पर रहना चाहते हैं और इसके लिए हम कोशिश भी करते हैं।’