टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
धोनी 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय
लॉर्ड्स । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड दूसरे एकदिवसीय मैच में 33 रन बनाने के साथ ही अपने एकदिवीसय करियर के 10 हजार रन पूरे कर लिए। इसी के 10 हजार रन के क्लब में शामिल होने वाले धोनी चौथे भारतीय और विश्व के 12वें क्रिकेटर बन गये हैं। धोनी ने वनडे करियर में 51.37 की औसत से रन जुटाए हैं। वह 10 शतक और 67 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने 90 मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। टेस्ट करियर में उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े। धोनी भारत के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं। धोनी से पहले सचिन तेंडुलकर (18426), सौरभ गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ही भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। 10 हजारी क्लब में धोनी श्री लंका के कुमार संगकारा के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।