मेलबर्न: महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उनकी जगह अब विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है। मेलबर्न में ड्रा पर समाप्त हुए मैच के बाद आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में छह जनवरी से शुरू होना है।