स्वास्थ्य

ध्यान दें: पेनकिलर लेने से हो सकती हैं अल्सर और उच्च रक्तचाप की समस्याएं

एजेन्सी/ pain-killer_650x488_41458819813लंदन: हमें जब भी शरीर के किसी भी अंग में दर्द महसूस होता है, तो सबसे पहले लोग पेनकिलर लेना प्रिफर करते हैं। दर्द से राहत पाने के लिए ली जाने वाली नॉन स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेट्री दवाओं (एनएसएआईडी) का सेवन अल्सर, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग की समस्याएं पैदा कर सकता है।

डेनमार्क की आरहस यूनिवर्सिटी में अध्ययन के प्रमुख मोर्टेन स्किमिड्ट ने बताया कि “नए प्रकार का एनएसएआईडी जिसे ‘सीओएक्स-2’ भी कहा जाता है, ये दिल की बीमारियों को बढ़ा सकता है। इसके अलावा एनएसएआईडी के पुराने प्रकार, डिक्लोफेनेक भी हृदय रोग से संबंध रखता है, जिसकी वज़ह से मार्किट में इसकी बिक्री भी बंद कर दी गई है”।

यह शोध 14 यूरोपीय यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल में हुआ है, जिसके चलते हृदय रोगियों में एनएसएआईडी के उपयोग से संबंधित सभी अध्ययनों का आंकलन किया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि गठिया के लिए उपयोग होने वाली दवाएं हृदय रोगियों के लिए काफी हानिकारक है। अध्ययन में यह भी बताया गया है कि एनएसएआईडी, एंटीबायोटिक नहीं होती हैं। साथ ही ये जीवाणु से होने वाले संक्रमण में मदद भी नहीं करती है।

यह शोध पत्रिका ‘यूरोपियन हार्ट’ में प्रकाशित हुआ है।

Related Articles

Back to top button