राष्ट्रीय
नई गाड़ी खरीदनी है, तो ये जानकारी आपके बड़े काम आएगी…

अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो संभल जाएं। देखिए ये नई जानकारी बड़े काम आएगी, नहीं देखी तो नुकसान झेलेंगे।

दरअसल, नया वाहन खरीदने पर भी लोगों को अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। पंजाब सरकार नया वाहन खरीदने पर वाहन की कुल कीमत पर 1 फीसदी का सर चार्ज लगाने की तैयारी है। नए वाहनों पर सरचार्ज के मामले में कॉमर्शियल वाहनों पर 10 फीसदी प्रति वर्ष की दर से सर चार्ज लगाया जा सकता है।
पंजाब सरकार अपनी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए फंड की व्यवस्था करने में जुट गई है। इसके लिए इसी माह के अंत तक कुछ नया करो संबंधी नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, नए करों के तहत सुबह में पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम बढ़ सकते हैं।
पेट्रोल पर 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर एक प्रति लीटर सर चार्ज लगाया जा सकता है। राज्य सरकार इस तरह प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये कि राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य तय कर रही है। इसी के चलते ये तीन बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
सरकार द्वारा राजस्व बढ़ाने के इन प्रयासों में बिजली उपभोक्ताओं को भी योगदान देना होगा सरकार ने कृषि और एससीबीसी उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी बिजली उपभोक्ताओं से हर महीने 25 से 200 रुपये तक अधिक वसूलने की तैयारी कर ली है।