दिल्लीराज्य

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय के शिविर में दिल्ली के छात्रों का जलवा

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का समापन हो गया। शिविर में एर्णाकुलम संभाग समग्र विजेता बना, वहीं प्रदर्शनी के वर्ग में दिल्ली संभाग ने बाजी मारी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में चल रहे इस शिविर के समापन समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्रलय की संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार दर्शना एम डबराल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय के शिविर में दिल्ली के छात्रों का जलवा

समापन के मौके पर केवीएस के अपर आयुक्त (शैक्षिक) यू.एन. खवाड़े ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केवीएस आयुक्त संतोष कुमार मल्ल व अपर आयुक्त (प्रशासन) जीके श्रीवास्तव भी मंच पर उपस्थित रहे। समारोह में दर्शना डबराल ने कहा कि विद्यार्थी ही ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के सच्चे वाहक’ हैं।

के.वी के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से इस बात की पुष्टि की है। शिविर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देश भर में फैले 25 संभागों से 1250 बच्चे और 125 शिक्षकों ने भाग लिया। दिल्ली संभाग की उपायुक्त संतोष मिर्धा ने आभार व्यक्त किया। समग्र विजेता में दूसरे स्थान पर जबलपुर और तीसरे स्थान पर लखनऊ संभाग रहा। वहीं, प्रदर्शनी में दूसरे स्थान पर मुंबई और तीसरे स्थान पर आगरा संभाग रहा।

Related Articles

Back to top button