पटना. बिहार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने संगठन में नई पारी के लिए फिर से नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. राजद संगठन के अगले कार्यकाल (2016-19) के लिए फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चुनावी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है. लालू प्रसाद का एक बार फिर से राजद अध्यक्ष बनना तया है.
चुनाव प्रक्रिया के तहत वे प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद के समक्ष राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
लालू ने इसके लिए सुबह 11 का समय चुना है जब वो पार्टी कार्यालय में नामांकन करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी.
संगठन के चुनाव के लिए 9 जनवरी के दोपहर 2 बजे तक का समय नामांकन वापसी के लिए निश्चित किया गया है. अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन नहीं होने पर लालू प्रसाद फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि लालू का एक बार फिर से संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना औपचारिकता मात्र है. मालूम हो कि लालू प्रसाद की अगुआई में ही राजद ने बिहार चुनाव लड़ा था जिसमें उसे महागठबंधन के बैनर तले भारी सफलता मिली थी.