फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

‘नई पार्टी के लिए सही समय नहीं’

yogendra_prashant_Fगुड़गांव : ‘आप’ के बागी नेता फिलहाल नई पार्टी नहीं बनाएंगे और पार्टी में रहकर ही संघर्ष करेंगे। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने गुड़गांव में ‘स्वराज संवाद’ बैठक के दौरान कहा, ‘नई पार्टी के लिए यह सही समय नहीं है। हमें और तैयारी की जरूरत है।’ बैठक में वोटिंग के दौरान भी करीब 70% कार्यकर्ताओं ने पार्टी में रहकर ही स्वराज के लिए संघर्ष करने पर सहमति जताई। नेताओं ने की थी अपील: वोटिंग से ठीक पहले योगेंद्र यादव ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मेरी राय है कि ‘आप’ बैलेट पेपर में दूसरे विकल्प पर ही अपना मत दें। जब तक आखिरी कार्यकर्ता हमारे साथ न आए, हमें नई व्यवस्था के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’ आप’ नेता प्रशांत भूषण ने भी कहा, ‘मेरी निजी राय है कि पार्टी में रहकर लोकतंत्र को मजबूत किया जाए। नई पार्टी खड़ी करने में अरविंद ने काफी मेहनत की है, लेकिन साथ ही लाखों कार्यकर्ताओं ने भी पसीना बहाया है।’
नई पार्टी बनाने को लेकर देशभर से आए करीब 3000 कार्यकर्ताओं से बैलेट पेपर पर चार विकल्पों के साथ प्रश्न पूछे गए थे। दूसरे विकल्प के रूप में पार्टी छोड़े बिना स्वराज के लिए संघर्ष करने, अभियान चलाने और जनता के मुद्दों पर आंदोलन की बात कही गई थी। इस पर 69.8% लोगों ने मत दिया। जबकि 25 फीसदी लोगों ने नई पार्टी के गठन पर मुहर लगाई। 3.5% लोगों ने ‘पता नहीं क्या करें’ पर मत दिया। इस वोटिंग में 1.5% ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने पार्टी के वर्तमान नेतृत्व में भरोसा जताते हुए उन्हें ज्यादा समय देने के पक्ष में वोट डाला। मुद्दों पर राय के लिए 57 समूह बनाए गए। हर समूह में 50-60 लोग थे। लोगों को फॉर्म बांटे गए और लिखित रूप में राय ली गई। लोगों से पार्टी में आए बदलावों से जुड़े सवाल पूछे गए।

Related Articles

Back to top button