नई Mahindra Scorpio BS6 में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, आप भी जानिए
ऑटो डेस्क: नई Mahindra Scorpio का BS6 मॉडल हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है। हालांकि, कार निर्माता कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंजन स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और वेरिएंट्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
कंपनी नई Scorpio का सिर्फ चार वेरिएंट्स – S5, S7, S9 और S11 में उतारेगी, जबकि BS4 वेरिएंट 8 ट्रिम्स में आती थी। आज हम अपनी इसी रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि Scorpio के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स दिए जाएंगे, लेकिन पहले आपको बता दें कि यह अब फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक विकल्प के साथ नहीं आएगी।
Mahindra Scorpio S5
नई एंट्री-लेवल वेरिएंट Mahindra Scorpio BS6 में समान वही फीचर्स दिए जाएंगे जो पहले दिए जाते थे। एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक 7-स्लॉट ग्रिल, ब्लैक स्टी व्हील्स के साथ हब कप्स, रियर फुटरेस्ट, LED टेललैंप्स, बॉडी-कलर्ड बंपर्स और साइड क्लैडिंग, ब्लैक ORVMs, हुड स्कूप, क्लियर लेंस टर्न इंडीकेटर्स, ब्लैक में फेंडर बेजेल्स फिनिश और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिया जाएगा।
केबिन की बात करें तो S5 ट्रिम अब मैनुअल HVAC सिस्टम, ORVMs को मैनुअल लिवर्स एडजस्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फैब्रिक अपहोलस्ट्री, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैंप्स, रिमोट फ्यूल लिड ऑपनर्स स्विचेज और हेडलैंप्स लेवलिंग दी जाएगी, 12V पावर सॉकेट सिल्वर साइड फुटस्टेप और स्टेटिक रूफ लैंप दिया जाएगा। इसके अलावा यह इनटेललिपार्क और माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, और पैनिक ब्रेक इंडीकेटर, कॉलैसिबल स्टीयरिंग कॉलम और साइढ इंट्रूशन बीम, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इंजन इमोबिलाइजर दिया जाएगा।
Mahindra Scorpio S7
इसमें समान S5 ट्रिम वाले ही फीचर्स के अलावा सिल्वर ग्रिल इंसर्ट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रूफ रेल्स, रियर स्पॉयलर, सिल्वर रियर नंबर प्लेट, सिल्वर में फेंडर बेजेल्स फिनिश, बॉडी-कलर्ड ORVMs और LED स्टॉप लैंप्स दिए जाएंगे। केबिन की बात करें तो इसमें AC वेंट्स के लिए क्रोम फिनिश, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, दरवाजों पर पावर विंडो स्विचेज, सनग्लास होल्डर, स्पीकर्स और ट्वीटर्स, रियर वाइपर और वॉशर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, पडल लैंप, ब्लैक साइड फुटस्टेप्स और रूफ लैंप्स के साथ स्विवेल फंक्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही इस एसयूवी में एक 2DIN ऑडियो सिस्टम (CD/USB/AUX-IN), वॉयस असिस्ट सिस्टम, रिमोट सेंट्रल लॉक और एंटी-थेफ्ट वॉर्निंगं दी गई है।
Mahindra Scorpio S9
S9 वेरिएंट में S7 वाले सभी फीचर्स के अलावा LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, हेडलैंप्स के लिए स्टैटिक बेंडिंग फंक्शन और ORVMs के साथ साइड इंडीकेटर्स दिए जाएंगे। केबिन की बात करें तो इसमें फीचर्स के तौर पर फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और क्रूज कंट्रोल बंटन्स, एंटी-पिंच और एंटी-रोल-अप ड्राइवर विंडो और चारों पावर विंडो दी जाएगी। दूसरे फीचर्स के तौर पर एक 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्राइवर इन्फोर्मेशन एप दी जाएगी जो फ्यूल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस रिमाइंडर आदि चीजें दिखाएगी। इसके साथ ही इस वेरिएंट में स्पीड-सेंसिंग वॉल्यूम कंट्रोल और गियर पॉजिशन इंडीकेटर दिए जाएंगे। इस एसयूवी में फ्रंट फॉगलैंप्स और इमर्जेंसी कॉल फंक्शन दिया जाएगा।
Mahindra Scorpio S11
यह स्कॉर्पियो का टॉप वेरिएंट है और कंपनी इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर ग्रिल के लिए क्रोम इंसर्ट्स, एलॉय व्हील्स, फॉगलैंप्स के लिए क्रोम बेजेल्स, फॉक्स अपहोलस्ट्री, फॉक्स लेदर से ढंका स्टीयरिंग और गियर लिवर, 10 भाषाओं के साथ GPS नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ डायनामिक लाइन्स, टायर-प्रेशर मॉनिटर और रेन और लाइट सेंसर्स दिए जाएंगे।
BS6 Mahindra Scorpio में कंपनी सिर्फ एक 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन देगी जो 138 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटीज की बात करें तो सिर्फ S5 वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, बाकी के वेरिएंट्स 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।